
वैसे तो हम मनुष्यों को पेड़ों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, मगर एक बात जो हम पेड़ों से सीख सकते हैं, वो यह है कि वे ज़मीन से जुड़े रहकर भी हर दिन ऊपर की ओर बढ़ते हैं। अगर पेड ज़मीन से तो जुड़ा रहे मगर ऊपर की ओर बढ़ना बंद कर दें, तो कुछ ही समय में वही हरा-भरा पेड़ सूख कर दरख्त बन जाएगा, जिसकी ना हवा मिलेगी ना ही छाया। वही अगर हरा-भरा पेड़ ज़मीन छोड़ दें, तो भी उसका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। इसी तरह, मनुष्य को भी अपनी ज़मीन से जुड़े रहकर हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए। जीवन में सफलता पाने के लिए हमें अपने मूल और मूलभूत मूल्यों से जुड़े रहना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें नए विचारों और उन्नति की दिशा में आगे बढ़ने की क्षमता भी रखनी चाहिए।
TheSparklingWords // Anushree Vaishnav
Photo by Colin Czerwinski on Unsplash
Anushree Vaishnav को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें